न्यूज़ डेस्क।। जियो (Jio) कंपनी अपने आकर्षक ऑफर से ग्राहकों को लुभाने का काम करती रहती है। अब जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया दीर्घकालिक वैधता वाला प्लान पेश किया है। बता दें कि 11 महीने की वैधता अवधि के साथ आने वाले इस प्लान की कीमत सिर्फ 895 रुपए है। प्लान उन यूजर के लिए सही साबित होता है जो हर महीने रिचार्ज झंझट से बचना चाहते हैं।
क्या मिलेगा प्लान में
सभी स्थानीय और एसटीडी नेटवर्क पर असीमित वॉयस कॉलिंग
हर 28 दिन में 50 एसएमस
हर दिन 28 दिन में 2जीबी हाई-स्पीड डेटा, जो पूरी प्लान की अवधि 24 जीबी तक हो जाएगा।
24 जीबी डेटा सभी उपयोग कर्ताओं के लिए उपयुक्त नहीं हो सकता है, लेकिन यह उन लोगों के लिए काफी सुविधा प्रदान करता है जो अपने नंबर का उपयोग कॉलिंग या हल्की वेब ब्राउजिंग और आवश्यक गतिविधियों जैसे सरल कार्यों के लिए करना पसंद करते हैं।
प्लान की क्या है पात्रता
यह लॉन्ग टर्म प्लान सिर्फ कुछ खास यूजर के लिए ही वैध है। 895 रुपए वाला प्लान सिर्फ जियो फोन और जियो भारत फोन यूजर के लिए उपलब्ध है। इस प्लान का फायदा उठाने के लिए आपके पास जियो फीचर फोन होना जरूरी है। इसलिए अगर आप नियमित यूजर हैं और आपके पास जियो सिम कार्ड और स्मार्टफोन हैं तो आप इन लाभों का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
जियो के और भी कई प्लान
गौरतलब हो कि जियो के पास फिलहाल सभी तरह के यूजर्स के लिए उनके जरूरत के हिसाब से प्लान हैं, जिनमें एंटरटेनमेंट प्लान, ट्रू अनिलिमिटेड अपग्रेड प्लान, एनुअल प्लान, डेटा पैक, जियो फोन और भारत फोन प्लान, वैल्यू प्लान और ट्रू 5 जी अनलिमिटेड प्लान है।