दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, मैच विनर गेंदबाज को फिर नहीं मिला मौका

Ind vs Eng 2nd Test

दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, मैच विनर गेंदबाज को फिर नहीं मिला मौका

Amit Dev Sharma

Published on:

Ind vs Eng 2nd Test : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले में खेला गया था, जहां टीम इंडिया को 5 विकेट से हार मिली थी। वहीं अब टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा।

घोषित की गई प्लेइंग इलेवन
टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीतकर इंग्लैंड के हौसले बुलंद हैं और अब उसने दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में भी इंग्लैंड ने स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ( Jofra Archer) को मौका नहीं दिया है। जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने की पीछे का कारण चोट नहीं बल्कि फैमिली इमरजेंसी को बताया जा रहा है।

जोफ्रा आर्चर को फिर क्यों नहीं मिला मौका
ख़बरों की माने तो जोफ्रा आर्चर को 1 जुलाई को एजबेस्टन में ट्रेनिंग सेशन में इंग्लैंड टीम से जुड़ना था, लेकिन फैमिली इमरजेंसी की वजह से अब ऐसा नहीं हो पाएगा। बता दें कि चार साल के अंतराल के बाद वह टेस्ट टीम में लौटे हैं। 30 वर्षीय जोफ्रा आर्चर ने पहली बार फरवरी 2021 में भारत के खिलाफ ही आखिरी टेस्ट मैच खेला था।

 

इंग्लैंड के लिए 2019 में टेस्ट डेब्यू करने वाले आर्चर अब तक सिर्फ 13 टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं। इंग्लैंड के द्वारा प्लेइंग इलेवन का ऐलान किए जाने के बाद अब टीम इंडिया के सामने भी चुनौतियां होंगी। भारत को पहले मैच में हार मिली थी। ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम वापसी करना चाहेगी। टीम इंडिया भी दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकती है।

 दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, ⁠जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

जुड़े रहें ➥