200 से अधिक लोगों ने रेलवे पटरी पर दौड़ा दी बाइक, सामने आई अजीब घटना, जानिए पूरा मामला

Bike ran on railway track

200 से अधिक लोगों ने रेलवे पटरी पर दौड़ा दी बाइक, सामने आई अजीब घटना, जानिए पूरा मामला

Amit Dev Sharma

Published on:

MP NEWS : मध्य प्रदेश अजब-गजब कारनामाओं के लिए जाना जाता है। अब इस प्रदेश से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यह घटना श्योपुर जिले के उस इलाके से है, जहां लोगों ने ट्रेन ट्रैक पर आकर बाइक से ही दौड़ लगा दी। बता दें कि शुक्रवार को सलापुरा फ़्लोरिडा पर भारी जाम लग गया था, जाम से ही परेशान लोगों ने बाइक से रेलवे ट्रेक पर दौड़ लगाई।

चश्मदीदों की माने तो एक के बाद एक कई सारी बाइक रेलवे ट्रैक पर भागती नजर आईं। इस पूरे मामले में विस्तार से जानकारी दें तो श्योपुर में बिजली की समस्या से परेशान आदिवासी समुदाय के लोग प्रदर्शन कर रहे थे। इस वजह से सलापुरा में  वाहन जाम लग गया। जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। परेशान एक युवा ने अपनी बाइक नैरो ब्रिज से निकाली। उसे भी लोग रेलवे ट्रैक पर बाइक चलाते देखे।

फिर देखते ही देखते 200 से ज्यादा लोगों ने अपनी बाइक को रेलवे ट्रैक पर दौड़ाना शुरू कर दिया। इस पूरी घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है, इसे लेकर लोग अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। बता दें कि वायरल वीडियो में लोग अपनी जान जोखिम में डाल ट्रैक पार करते दिख रहे हैं।

 

लेकिन गनीमत यह रही कि जिस रेलवे ट्रैक पर यह बाइक दौड़ाई गईं, वो सात साल से बंद है। इस दौरान जिस नैरो ब्रिज से लोग बाइक निकाल रहे थे, उसके ठीक नीचे चंबल नहर है। ऐसे में एक और भी बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकता था। लेकिन जान की परवाह किए बिना लोग बाइक चलाते नजर आए हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन भी सवालों के घेरे में आ गया है। लोगों का यही कहना है कि इतनी बड़ी घटना घटी, ऐसे में कहां था पुलिस प्रशासन?

जुड़े रहें ➥