Today Weather Update: देशभर में मानसून के पूरी तरह सक्रीय होने के बाद अब झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। कई इलाकों में तो लगातार बारिश होने की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। मौसम विभाग ने 2 जुलाई को भी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। आने वाले 6 से 7 दिनों के दौरान उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में तेज से बहुत तेज बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश, उत्तरखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
देश की राजधानी का मौसम
देश की राजधानी दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। लेकिन आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
आईएमडी ने कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा कि सौराष्ट्र और कच्छ में भी अगले सात दिन में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, उत्तरखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अगले 6-7 दिन बहुत भारी स्तर की बारिश की चेतावनी दी है। इस अवधि के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में मानसून सक्रीय रहेगा। मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार,पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड में भी बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि झारखंड और ओडिशा में कुछ दिनों में भारी से बहुत बारिश हो सकती है।
पंजाब -हरियाणा में बारिश
पंजाब के पांच जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और रूपनगर जैसे शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार जून महीने में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। पंजाब में जून महीने में 69.7 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य औसत 54.5 मिमी है। हरियाणा में जून में 71.7 मिमी बारिश हुई, जो 55.3 मिमी के सामान्य औसत से 30 प्रतिशत अधिक है। चंडीगढ़ में जून माह में 37 प्रतिशत अधिक बारिश हुई जो इस महीने औसत बारिश 155.4 मिमी होती है। इससे पहले चडीगढ़ में सर्वाधिक बारिश जून 2013 में हुई थी जो 251.5 मिमी दर्ज की गई थी।
राजस्थान- मध्यप्रदेश का हाल
दक्षिण पश्चिम मानसून के प्रभाव के चलते बीते 24 घंटे में राजस्थान में कई जगह अति भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार सबसे अधिक बारिश धौलपुर के बाड़ी में 158 मिलीमीटर दर्ज की गई है। राजस्थान में लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है। राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में भी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मध्यप्रदेश में कई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं।