1KG में दौड़ती है इतने किलोमीटर, माइलेज के सब रिकॉर्ड तोड़ डाला टाटा अल्ट्रोज CNG

Tata Altroz

1KG में दौड़ती है इतने किलोमीटर, माइलेज के सब रिकॉर्ड तोड़ डाला टाटा अल्ट्रोज CNG

Amit Dev Sharma

Published on:

ऑटो न्यूज़ डेस्क। टाटा मोटर्स (Tata Motors) की लोकप्रिय हैचबैक अल्ट्रोज (Altroz) का नया 2025 फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च हो चुका है। नई अल्ट्रोज ग्राहकों को आकर्षित कर रही है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपए रखी गई है।नई अल्ट्रोज में आपको बहुत कुछ मिलने वाला है, लेकिन कौन सा वेरिएंट परफेक्ट होगा, इस पर चर्चा करते हैं।

नई अल्ट्रोज की खासियत
अल्ट्रोज फेसलिफ्ट तीन इंजन ऑप्शन के साथ आ रही है। इसमें 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5L डीजल और 1.2L पेट्रोल + डुअल फ्यूल इंजन मिलता है।साथ ही 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांमिशन ऑप्शन आपको मिल जाता है। फेसलिफ्ट वर्जन में 6-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक भी मिल जाता है।

दमदार माइलेज
टाटा अल्ट्रोज के फेसलिफ्ट के माइलेज की बात करें तो दमदार है। पेट्रोल + CNG वेरिएंट का माइलेज 26.90 किलोमीटर/1KG होने का दावा किया जा रहा है। डीजल वेरिएंट के लिए 23.60 किलोमीटर और पेट्रोल वेरिएंट के लिए 19 से 20 किलोमीटर का माइलेज देने का दावा है। नई टाटा अल्ट्रोज में कई कलर ऑप्शन हैं। इसमें स्मार्ट, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटीव एस, एकंपलिश्ड और एकंपलिश्ड + एस जैसे कलर ऑप्शन हैं।इसके अलावा प्रिस्टिन व्हाइट, प्योर ग्रे, रॉयल ब्लू, एम्बर, ग्लो और ड्यून ग्लो जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं। अल्ट्रोज के टॉप वैरिएंट्स में ड्यूल टोन रूफ(ब्लैक ) का विकल्प भी मिलेगा जो लुक और स्टाइलिश बनाता है।

कौन सा वेरिएंट खरीदें
टाटा मोटर्स की नई अल्ट्रोज काफी आकर्षक है। साथ ही इसका सीएनजी वेरिएंट का माइलेज किसी को भी खरीदने के लिए आकर्षित कर सकता है।नई अल्ट्रोज में काम चलाने वालों के लिए पेट्रोल वेरिएंट सही रहेगा, जबकि लॉन्ग ड्राइव और माइलेज पसंद डीजल को चुन सकते हैं। साथ ही बजट में बेस्ट माइलेज की चाह रखने वाले सीएनजी वेरिएंट को चुन सकते हैं।

जुड़े रहें ➥