Post Office की ये स्कीम सीनियर सिटीजन के लिए है सुपरहिट, ब्याज से कमा लेंगे लाखों रुपए

scheme of Post Office for senior citizens

Post Office की ये स्कीम सीनियर सिटीजन के लिए है सुपरहिट, ब्याज से कमा लेंगे लाखों रुपए

Amit Dev Sharma

Published on:

न्यूज़ डेस्क।। सीनियर सिटीजन जब नौकरी से रिटारमेंट लेते हैं तो उनको एकमुश्त रकम मिलती है, जो उनका भविष्य सुरक्षित कर सकती है। इस वजह से सीनियर सिटीजन इस रकम को ऐसी जगह निवेश करने की सोचते हैं जहां उनकी यह रकम बची रहे और मुश्किल वक्त में काम आए। वैसे तो ज्यादातर सीनियर सिटीजन बैंक में ही यह पैसा जमा कर देते हैं, लेकिन अक्सर बैंक अकाउंट से धीरे-धीरे खुद के खर्चों में इस राशि के व्यय होने की संभावना होती है। ऐसे में सीनियर सीटिजन को अपनी इस रकम को ऐसी जगह निवेश करना चाहिए जहां से उन्हें आमदनी भी हो सके।

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम
सीनियर सिटीजन को ऐसे में पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर जरूर विचार करना चाहिए जो एक अच्छी योजना है। जानकारी के लिए बता दें कि पोस्ट ऑफिस में सिटीजन सेविंग्स स्कीम एक डिपॉजिट स्कीम है, इसके तहत 5 साल के लिए एक तय राशि जमी की जाती है। इस योजना के तहत कोई भी सीनियर सिटीजन 30,00,000 रुपए तक निवेश कर सकते हैं, जबकि न्यूनतम राशि जमा करने की 1000 रुपए है।

ब्याज से कमाएं लाखों
फिलहाल इस योजना पर 8.2 फीसदी ब्याज मिल रहा है। अगर कोई सीनियर सीटीजन 5 साल के लिए 30,00,000 रुपए की रकम ही जमा करता है तो उसे 12,30,000 रुपए का ब्याज मिलेगा। हर तिमाही में 61,500 रुपए ब्याज के तौर पर जमा किए जाएंगे। ऐसे में 5 साल बाद मैच्योरिटी अमाउंट के रूप में कुल 42,30,000 रुपए मिलेंगे। इसी तरह अगर इस स्कीम में 15 लाख रुपए जमा किए जाते हैं तो 5 साल में 6,15,000 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे। अगर यहां तिमाही के आधार पर ब्याज देखा जाए तो हर तीन महीने में 30,750 ब्याज मिलेगा जो बड़ी रकम है।

कौन ले सकता है इस योजना का लाभ
साथ ही मैच्योरिटी अमाउंट के तौर पर 21,14,000 रुपए मिलेंगे। इस योजना के तहत उम्र 60 साल या उससे ज्यादा वाला कोई व्यक्ति ही निवेश कर सकता है। वहीं वीआरएस लेने वाले सिविल सेक्टर के सरकारी कर्मचारियों और डिफेंस से रिटायर होने वाले लोगों को कुछ शर्तों के साथ आयु सीमा में छूट दी जाती है। यह योजना 5 साल बाद मैच्योर होती है, लेकिन आप लाभ जारी रखना चाहते हैं तो जमा राशि मैच्योर होने के बाद भी खाते की अवधि को तीन साल बाद बढ़ा सकते हैं।

जुड़े रहें ➥