1 जून से बदल जाएंगे बैंकिंग से जुड़े ये नियम, आपकी जेब पर भी होगा असर

Banking Sector

1 जून से बदल जाएंगे बैंकिंग से जुड़े ये नियम, आपकी जेब पर भी होगा असर

Amit Dev Sharma

Updated on:

न्यूज़ डेस्क। बैंकिंग क्षेत्र (Banking Sector ) में एक जून (June 1)  से नए नियम लागू होने वाले हैं, जो ग्राहकों को सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे। बता दें कि समय पर बैंक के नियमों में बदलाव होते रहते हैं। अब एक जून से भी ऐसा ही कुछ होने वाला है। हम यहां जानकारी दे रहे हैं कि अगले महीने से बैंकिंग सेक्टर में कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं।

संशोधित ब्याज दरें होंगी लागू
देश के प्रमुख बैंकों ने बचत खातों की ब्याज दरों को समायोजित किया है। साथ ही बचत को प्रत्साहित करने के लिए सावधि जमा दरों में मामूली वृद्धि की गई है। ऋण ब्याज दरों में संशोधन किया गया है। यही नहीं क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरें भिन्न हो सकती हैं।

एटीएम को लेकर नियम
सुरक्षित करने के लिए एटीएम से पैसे निकालने की नई सीमा तय की गई है। एटीएम से अधिक राशि निकालने पर लगने वाले शुल्क में भी बदलाव कर दिया गया है।

बैंकिंग ऐप्स अब आसान नेविगेशन के लिए बेहतर यूजर इंटरफेस प्रदान करती है। लेन देन की प्रक्रिया और सुरक्षित हुई है। साथ ही रियल टाइम लेनदेन अलर्ट अब और विस्तृत है।

बैंक मोबाइल ऐप्स में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए बायोमैट्रिक सत्यापन होगा। डेटा संरक्षण के लिए उन्नत एन्क्रिप्शन मानक होगा और ऑनलाइन लेनदेन के लिए दो कारक प्रमाणीकरण की शुरुआत होगी।

नए चार्ज जो एक जून से लागू होंगे

सर्विसपुराना चार्जनया चार्जप्रभावी तारीख
एटीएम निकासी₹20₹25 जून1
चेक बाउंस₹100₹150जून 1
खाता रखरखाव₹50/महीने₹75/महीनेजून 1
NEFT ट्रॉंसफरफ्री₹5/ट्रांजेक्शजून1
ओवरड्रॉफ्ट₹500₹750जून1
SMS अलर्ट₹10/महीने₹15/महीनेजून1
डेबिट कार्ड प्रतिस्थापन₹200₹250जून1
जुड़े रहें ➥