न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान से एक दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है। दरअसल पड़ोसी मुल्क की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की बेहरमी से हत्या कर दी गई है। पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार सना युसुफ की गोलिया से भूनकर हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह है कि सना की उम्र महज 17 साल थी और ऐसे में उनकी ऐसी किससे दुश्मनी थी, जो मौत के घाट उतार दिया गया। सना यूसुफ पाकिस्तान के इस्लामाबाद की रहने वाली थीं।
उनके इंस्टाग्राम पर 496K फॉलोअर्स हैं। अभी तो उनकी लोकप्रियता और भी बढ़नी थी। सना यूसुफ की हत्या किसने और किस वजह से की है यह साफ नहीं हो पाया है। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो हमलावर कथित तौर पर सना के घर में मेहमान बनकर घुसा था और उन्हें गोली मारकर मौके से ही फरार हो गया। सामने आई जानकारी की माने तो सना को जैसे ही 2 गोलियां लगीं तो उन्होंने उसी वक्त दम तोड़ दिया।
इसके बाद सना के शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ले जाया गया और वहां उनकी बॉडी का पोस्टमार्टम किया गया। लेकिन अब तक उनके कातिल को पकड़ा नहीं जा सका है। सना की हत्या के मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।
View this post on Instagram
इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि इस मासूम लड़की की हत्या आखिर क्यों की गई। बताया जा रहा है कि यह मामला ऑनरकिलिंग का भी हो सकता है। वहीं अभी तक सना यूसुफ के परिवार ने हत्या को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। सना यूसुफ के फैंस को ये ख़बर सुनकर बड़ा झटका लगा है। सना के फैंस का दिल इस बात से भी बैठ जाता है कि सना को अपना बर्थडे वीडियो पोस्ट किए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे और उनकी मौत हो गई।