न्यूज़ डेस्क। यूपीआई ( UPI) आज हर किसी के लिए दैनिक जरुरत बन चुका है। छोटे से छोटे और बढ़े -बढ़े पैमेंट के लिए आज यूपीआई का उपयोग किया जा रहा है। लेकिन ध्यान देने की बात यह है कि यूपीआई के नियमों में बदलाव होते रहते हैं। सामने आया है कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया 1 अगस्त 2025 से यूपीआई में नए नियम लागू करने जा रहा है।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने बैंकों और पेटीएम, फोनपे जैसे पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को नई सर्विस को लेकर गाइड जारी की है। ऐसे में आपका यह जानना जरूरी है कि यूपीआई सर्विस लेते हुए एक अगस्त 2025 के बाद क्या -क्या बदल जाएगा।
यूपीआई यूजर्स के लिए लागू होंगे नए नियम
यूपीआई यूजर्स के लिए नया नियम यह होगा कि वह बैंलेंस की जानकारी सीमित बार ले सकेंगे। बता दें कि यूजर्स अब एक दिन में किसी यूपीआई ऐप से सिर्फ 50 बार बैलेंस चेक कर पाएंगे। अगर आप दो ऐप्स यूज करते हैं तो दोनों में अलग-अलग 50 बार चेक सकते हैं।
ऑटोपे मैनडेट्स अब पीक ऑवर्स यानि सुबह 10 से दोपहर 1 और शाम 5 से रात 9:30 में नहीं हो पाएंगे।
नए नियमों के तहत यूजर्स अपने मोबाइल नंबर से लिंक्ड अकाउंट्स की सूची एक ऐप से एक दिन में सिर्फ 25 बार ही चेक कर पाएंगे।
यही नहीं एनपीसीआई ने बैंकों और PSPs को ऑर्डर दिया है कि वो एपीआई यूज को मॉनिटर भी करें ताकि अगर कोई नियम फॉलो नहीं करतो तो उस पर एपीआई रिस्ट्रिक्शिंस , पेनल्टी या नए कस्टमर्स जोड़ने पर रोक लग सकती है। साथ ही सभी PSPs को 31 अगस्त 2025 तक सिस्टम ऑडिट का अंडरटेकिंग देना होगा।