PPF-RD सहित छोटी बचत योजनाओं के निवेशकों को मिलेगी राहत, ब्याज दरों को लेकर बड़ा फैसला

Small Saving Scheme

PPF-RD सहित छोटी बचत योजनाओं के निवेशकों को मिलेगी राहत, ब्याज दरों को लेकर बड़ा फैसला

Amit Dev Sharma

Published on:

Small Saving Scheme: भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कई लोग छोटी-छोटी बचत योजनाओं में निवेश करके पैसे रखते हैं। अब वित्त मंत्रालय ने बड़ी घोषणा की है जो छोटी बचत योजनाएं हैं उनकी ब्याज दरें अपरिवर्तित रहने वाली हैं। वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSC ), और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) जैसे छोटी बचत योजनाओं में ब्याज दरें अपिवर्तित रखने का फैसला लिया है।

वित्त मंत्रालय का यह निर्णय कहीं ना कहीं निवेशकों के लिए स्थिरता और भरोसे का संदेश देता है। आपको बता दें कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक दीर्घकालिक बचत के लिए शानदार विकल्प है और यह अपनी मौजूदा ब्याज दर बनाए रखेगा। वहीं सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और सुकन्या समृद्दि योजना 8.2 प्रतिशत की आकर्षक वार्षिक ब्याज दर के साथ वरिष्ठ नागरिकों और बालिकाओं के भविष्य को सुरक्षित करेगा।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट(NSC) 7.7 प्रतिशत की दर से स्थिर रिटर्न देता रहेगा, जबकि पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) 7.4 प्रतिशत ब्याज देगी। किसान विकास पत्र 7.5 प्रतिशत की दर और पोस्ट ऑफिस जमा खाता 4 प्रतिशत के दर से स्थिर रहेगा। पोस्ट ऑफिस की आरडी योजना 6.7 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान करती है। ये योजनाएं डाकघरों और बैंकों के माध्यम से संचालित होती हैं और निश्चित आय भी देती हैं।

गौरतलब हो कि सरकार हर तिमाही में शयामला समिति की सिफारिश केआधार पर ब्याज दरों की समीक्षा करती है। सरकार ने बाजार में चल रहे उतार चढ़ाव के बावजूद ब्याज दरो में कोई परिवर्तन नहीं किया है। जारी आधिसूचना के आधार पर आर्थिक मामलों के विभाग ने स्पष्ट किया कि 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक की तिमाही के लिए ब्याज दरें वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही जैसी ही रहेंगी। यह स्थितरता निवेशकों को कहीं ना कहीं भविष्य के लिए सुरक्षा का भरोसा देती है।

जुड़े रहें ➥