LIC का फिर बजा डंका, चौथा सबसे मूल्यवान ब्रांड का खिताब किया अपने नाम

Life Insurance Corporation of India

LIC का फिर बजा डंका, चौथा सबसे मूल्यवान ब्रांड का खिताब किया अपने नाम

Amit Dev Sharma

Published on:

Life Insurance Corporation of India : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के नाम बड़ी उपलब्धि हो गई है। 2025 के लिए शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांडों की सूची में LIC चौथे स्थान पर है। ब्रांड फाइनेंस इंडिया 100 रिपोर्ट 2025 के मुताबिक सरकारी स्वामित्व वाली बीमा दिग्गज भारतीय जीवना बीमा निगम भारत के 10 सबसे मूल्यवान ब्रांडों में चौथे स्थान पर है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि LIC का 2025 ब्रांड मूल्य 13.6 बिलियन डॉलर होगा जो 2024 के 10.07 बिलियन डॉलर के ब्रांड मूल्य से 35.1 प्रतिशत अधिक है। भारतीय बीमा क्षेत्र में LIC का दबदबा जारी है। यह ब्रांड 2025 फाइनेंस ग्लोबल इंश्योरेंस 100 में विश्व का तीसरा सबसे मजबूत बीमा ब्रांड बनकर उभरा, जिसका बीएसआई स्कोर 87.9/100 रहा। बाजार अनुसंधान के मुताबिक LIC लगातार AAA ब्रांड स्ट्रेंथ रेटिंग बनाए हुए है।

बाजार पूंजीकरण के मामले में LIC 5.98 लाख करोड़ रुपए के साथ 8 वें स्थान पर है। वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में इसकी समेकित शुद्ध आय 38 प्रतिशत बढ़कर 19.039 करोड़ रुपए रही। पिछले वर्ष की समान तिमाही में 13,782 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर 12 रुपए का अंतिम लाभांश भी घोषित किया।

रिपोर्ट के मुताबिक LIC ने मई 2025 में समूह प्रीमियम में 13.79 प्रतिशत की वृद्ध दर्ज की है जो 14,374 करोड़ रुपए रही। पिछले वर्ष यह 12,632 करोड़ रुपए थे। वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहले दो महीनों में समूह प्रीमियम में 13.66 प्रतिशत की बढ़ोतीर हुई। वहीं मई 2025 में कुल नए व्यवसाय प्रीमियम10.27% बढ़कर 18,405.04 करोड़ रुपए हो गया। साथ ही बता दें कि समग्र जीवन बीमा उद्योग ने 30,463.20 करोड़ रुपए का प्रीमियम अर्जित किया जो पिछले वर्ष की तुलना में 12.68 प्रतिशत अधिक है।

 

जुड़े रहें ➥