Post Office Savings Account: पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में काफी लोग अपना पैसा जमा करते हैं। अब पोस्ट ऑफिस के तमाम खाताधारकों के लिए बड़ी राहत की ख़बर सामने आई है। दरअसल वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए डाकघर बचत खाता ( POSA) की ब्याज दर को 4 प्रतिशत अपरिवर्तित करने का फैसला किया है।
डाकघर बचत खाते की ब्याज दर देश के प्रमुख बैंक जैसे भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और HDFC की तुलना में अधिक आकर्षक है। ये तमाम बैंक जहां बचत खातों पर 2.5 प्रतिशत ही ब्याज दे रहे हैं। बता दें कि आरबीआई ने फरवरी 2025 से रेपारेट में 100 आधार अंकों की कटौती की है। यह कटौती भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा तीन हिस्सों में की गई। इसकी वजह से जहां कई बैंकों ने ब्याज दर में कटौती की, लेकिन इसके बावजूद डाकघर बचत खाता की ब्याज दर 1 दिसंबर, 2011 से 4 प्रतिशत पर स्थिर है।
पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वित्त मंत्रालय डाकघर बचत खताा की ब्याज दर में कमी कर सकता है। लेकिन वित्त मंत्रालय ने इसे अपरिवर्तित रखा गया है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगली तिमाहियों में भी यह दर ऐसी स्थिर रहेगी क्योंकि डाकघर बचत खाता समाज के कमजोर वर्गों के साथ -साथ सीनियर नागरिकों और ग्रामीण निवासियों के लिए अहम है।
कौन खोल सकता है डाकघर बचत खाता
डाकघर बचत खाता कौन खोल सकता है। इसके बारे में बताएं तो एकल वयस्क, दो वयस्क, नाबालिग या मानसिक रूप से अस्वस्थ रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की ओर से अभिवाहक या 10 वर्ष सेअधिक आयु का नाबािग अपने नाम पर है। वैसे प्रत्येक व्यक्ति डाकघर बचत खाता खोल सकता है।