MP में शक्ति तूफान बरपाएगा कहर, मौसम को लेकर जारी हुआ बड़ा अलर्ट

Weather Of MP

MP में शक्ति तूफान बरपाएगा कहर, मौसम को लेकर जारी हुआ बड़ा अलर्ट

Amit Dev Sharma

Updated on:

न्यूज़ डेस्क। शक्ति तूफान  पूरे देश के साथ ही मध्यप्रदेश में भी काफी तेजी से मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग के द्वारा मध्यप्रदेश में नौतपा के दौरान भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। दरअसल मौसम के बदलने के पीछे की वजह यह है कि अरब सागर में ‘शक्ति’ नाम का तूफान बन रहा है। इस तूफान के अगले 36 घंटों के भीतर और शक्तिशाली होने की संभावना है और इस वजह से ही मौसम में और भी बदलाव देखने को मिल सकता है।

मध्यप्रदेश समेत दक्षिण और पश्चिम के कई राज्यों में आंधी-तूफान के सा्थ बारिश की संभावना बन रही है। अलग-अलग राज्यों में सक्रीय मौसम सिस्टम के असर से पिछले एक सप्ताह में मध्यप्रदेश के मौसम में भी परिवर्तन देखा गया है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 27-28 को भी ऐसा ही मौसम बना हुआ रहने वाला है।

मौसम विभाग की ओर से 25 मई को प्रदेश के रतलाम, उज्जैन, इंदौर, धार, खरखोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, कटनी, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनुपपुर, डिंडोरी, मंडला, सिवनी और बालाघाट में बारिश का अलर्ट जारी किया गया था।

बता दें कि मध्यप्रदेश के मौसम में हाल ही के दिनों में काफी बदलाव देखने को मिला है, जहां बारिश की वजह से कई जिलों को गर्मी सी राहत भी मिली। पिछले दिनों ही मंडला में 9 घंटे में 45 मिमी पानी गिरा, रतलाम के पिपलौदा में ओलावृष्टि और बारिश हुई । साथ ही राजगढ़, मंडला, मऊगंज और उमरिया समेत कई अन्य जिलों में बारिश हुई है।

 

जुड़े रहें ➥