आई बड़ी खुशख़बरी, LPG गैस सिलेंडर के घट गए दाम, जानिए अब कितनी हो गई कीमत

Commercial LPG Gas Cylinder

आई बड़ी खुशख़बरी, LPG गैस सिलेंडर के घट गए दाम, जानिए अब कितनी हो गई कीमत

Amit Dev Sharma

Published on:

Commercial LPG Gas Cylinder : जुलाई महीने की पहली तारीख को राहत की ख़बर सामने आई है, जहां कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है। सिलेंडर की कीमत में 58.50 रुपए की कटौती गई है। अब दिल्ली में इसका नया रेट प्रति सिलेंडर 1,665 रुपए हो गया है। इससे कहीं ना कहीं होटल, रेस्टोरेंट और छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी।

तीसरा बार कम हुईं कीमत
पिछले कुछ महीनों में यह तीसरा मौका है, जब कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है। जून में इसकी कीमत 24 रुपए और मई में 17 रुपए कम की गई थी। वहीं इससे पहले फरवरी 2025 में 7 और अप्रैल में 44.5 रुपए तक कीमत घटाई गई थी। दाम कम होने के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेडर की कीमत अब 165 रुपए हो गई है, जबकि जून 2025 में यह कीमत 1723.50 रुपए थी। वहीं महानगर मुंबई में इसकी कीमत 58.5 रुपए घटकर 1616 रुपए हो गई है। चेन्नई में यह 58 रुपए से घटकर 1823 रुपए हो गया है और कोलकाता में 57 रुपए कम होकर अब 1769 रुपए में मिलेगा।

शहरजून 2025 (रुपये)जुलाई 2025 (रुपये)कितना सस्ता (रु)
दिल्ली1723.50166558.5
मुंबई1674.50161658.5
कोलकाता1826.00176957
चेन्नई1881.00182358

 

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं
साथ ही आपको बता दें कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आम लोगों के लिए 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। तेल कंपनियों ने साफ कहा है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम जस के तस रहेंगे, जबकि लोगों की लगातार मांग है कि इसे भी सस्ता किया जाए, भारत में लगभग 90 प्रतिशत एलपीजी की खपत घरों में खाना पकाने के लिए होती है, जबकि केवल 10 प्रतिशत इस्तेमाल व्यापारिक, औद्योगिक और वाहन क्षेत्रों में होता है।

कैसे प्रभावित होती हैं LPG की कीमत
जानकारी के लिए बता दें कि LPG की कीमतों का सीधा संबंध कच्चे तेल से होता है क्योंकि एलपीजी, क्रूड ऑयल से ही बनती है। मई 2025 में भारत के लिए कच्चे तेल की औसत कीमत 64.5 प्रति बैरल रही, जो 3 सालों में सबसे कम है। इससे तेल कंपनियों को एलपीजी बेचने में होने वाले नुकसान में 45 प्रतिशत तक कमी आने की उम्मीद है।

जुड़े रहें ➥