LPG Cylinder : घरेलू LPG सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए e-KYC करवाना अनिवार्य कर दिया है। इसको लेकर ही पेट्रोलियम कंपनियां सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रही हैं, जो उपभोक्ता e-KYC नहीं करा रहे हैं, उन्हें सिलेंडर मिलना मुश्किल हो जाएगा। वैसे ई-केवाईसी की प्रक्रिया तो करीब एक साल से चल रही है।
गैस एजेंसियां लगातार ग्राहकों को e-KYC कराने के लिए मोबाइल फोन पर मैसेज भी भेज रही हैं। इसके बाद भी उपभोक्ता इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं, मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में अभी भी 47 फीसदी उपभोक्ताओं ने अपने कनेक्शन की ई-केवाईसी नहीं कराई है, जिले में करीब 37 गैस एजेंसियां हैं। इन एजेंसियों से तीन लाख 69 हजार उपभोक्ता जुड़े हैं, इसमें एक लाख 90 हजार ने ही केवाईसी कराई है।
कैसे करें ई-केवाईसी
ई-केवाईसी करवाने के लिए उपभोक्ताओं को अपना आधार, गैस डायरी और मोबाइल लेकर उस गैस कंपनी की एजेंसी में जाना है, जिससे उन्होंने गैस कनेक्शन लिया हुआ है। वहीं बायो मैट्रिक के जरिए केवाईसी हो जाएगी। ई-केवाईसी के लिए आधार कार्ड और गैस उपभोक्ता संख्या की जरूरत होती है।
जिन उपभोक्ताओं के नाम पर कनेक्शन हैं, उनका नाम होना जरूरी है। इसके अलावा उपभोक्ता चाहें तो ऑनलाइन भी ई-केवाईसी करा सकते हैं, इसके लिए उन्हें एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। बता दें कि हर एलपीजी ग्राहक के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी है। इसका मुख्य उद्देशय सही उपभोक्ताओं की पहचान करना और उन्हें समय पर सिलेंडर मिलना सुनिश्चित करना है। अगर किसी ने बदला नाम है तो वह इसे फिर से चेंज करा सकता है। एक तरह से आप अपने गैस कनेक्शन में किसी भी तरह की जानकारी को भी परिवर्तित करा सकते हैं।