Varun Chakravarthy : आईपीएल टीम KKR के उस स्टार खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, जिसने क्रिकेट करियर बनाने से पहले तमिल फिल्मों में काम किया था। यही नहीं आईपीएल में केकेआर के लिए जलवा दिखाने वाले इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए भी दमदार प्रदर्शन करके महफिल लूटी है। हम यहां बात कर रहे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की।
बता दें कि इस स्टार स्पिनर ने दिग्गज आर अश्विन के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अपने जीवन की कई बातें बताई हैं।33 साल के वरुण चक्रवर्ती ने बताया कि उन्हें 26 साल की उम्र में क्रिकेट के प्रति सच्ची रुचि मिली। उन्होंने इससे पहले गिटारिस्ट आर्किटेक्ट, फिल्म निर्माता और यहां तक की एक अभिनेता के रूप में काम किया। उन्होंने कहा, “मैंने जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर 600 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से अनुबंध किया था।” वहीं जब अश्विन ने उनसे पूछा कि अब एक क्रिकेटर के तौर पर उनका दैनिक भत्ता कितना है तो वरुण ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “अभी यह 300 डॉलर ( 25,000 रुपये ) है।”
कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वरुण ने एक आर्टिटेक्चरल फर्म में काम किया, जहां उन्हें हर महीने 14,000 रुपए मिलते थे, जब उन्होंने कॉलेज छोड़ा तब उन्हें 18,000 मिल चुके थे। महज 24 साल की उम्र में उन्होंने सहायक निर्देशक के तौर पर काम करने का फैसला किया। 2014 में तमिल फिल्म जीवा में निर्देशक सुसेनथिरन के साथ काम करते हुए उन्होंने पर एक क्रिकेटर की भूमिका निभाई।वैसे आपको बता दें कि कभी जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करने वाले वरुण अब एक स्टार क्रिकेटर हैं, जो आईपीएल सीजन के लिए 12 करोड़ रुपए मिलते हैं।
बता दें कि वरुण चक्रवर्ती जन्म 1991 में कर्नाटक के बीदर में हुआ था। उनके पिता विनोद चक्रवर्ती बीएसएनएल में काम करने वाले आईटीएस अधिकारी हैं और उनकी मां मालिनी गृहिणी हैं। वरुण चक्रवर्ती सबसे पहले 2018 में तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दौरान सुर्खियों में आए। उसी साल 2019 आईपीएल सीजन के लिए पंजाब ने उन्हें खरीदा । फिर 2020 में उन्हें केकेआर ने खरीदा, तब से ही वह इस टीम का हिस्सा हैं। वरुण टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनका जलवा देखने को भी मिला था।