न्यूज़ डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैंडिंग्ले में खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन ऐसा कुछ नजारा देखने को मिला, जिससे हर कोई हैरान रह गया। दरअसल लीड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की जगह एक भारतीय खिलाड़ी फील्डिंग करता हुआ नजर आया । आपको बता दें कि यह घटना मैच के तीसरे दिन की है, जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के मैदान से बाहर जाने पर एक 21 वर्षीय खिलाड़ी ग्राउंड पर फील्डिंग करने उतरा ।
यह प्लेयर इंग्लैंड टीम का हिस्सा भी नहीं था और इस वजह से हर कोई दंग रह गया। इस खिलाड़ी का नाम यश वगाड़िया (Yash Vagadia) है जो यॉर्कशायर की ओर से काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रहा है। यश बेन स्टोक्स की जगह बतौर सब्सीट्यूट खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे। बता दें कि यश का जन्म गुजरात में हुआ था, लेकिन क्रिकेट की बारिकियां उन्होंने इंग्लैंड में ही सीखी हैं।
हेडिंग्ले में खेले जा रहे टेस्ट मैच की बात करें रोमांचक भिड़ंत जारी है। मुकाबले के चौथे दिन ही भारत ने ख़बर लिखे जाने तक दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 287 रन बना लिए थे। ऋषभ पंत और केएल राहुल ने यहां अपने शतक पूरे कर लिए थे।
इस दौरान जहां भारत की कुल बढ़त 293 रन है। भारतीय टीम की निगाहें इंग्लैंड के सामने 400 से ज्यादा रनों का लक्ष्य रखने की रहने वाली हैं। वैसे मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 471 रन बनाए थे, वहीं इंग्लैंड पहली पारी में 465 रन बना सकी थी और पहली पारी के आधार पर भारत को 6 रन की बढ़त मिली थी।












