रोहित और कोहली के बाद 37 शतक लगाने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास

priyank panchal

रोहित और कोहली के बाद 37 शतक लगाने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास

Amit Dev Sharma

Updated on:

खेल न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है, जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। लेकिन इन सब बातों के बीच भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ियों के संन्यास देखने को मिल रहे हैं ।

पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान करते हुए फैंस को झटका दिया, वहीं अब एक और खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान करके चौंका दिया है। बता दें कि यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले प्रियांक पंचाल हैं। बता दें कि प्रियांक को कई बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होने का मौका मिला, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए। अब इस स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

प्रियांक पंचाल को संन्यास पर बधाई मिल रही हैं। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। प्रियांक पंचाल की बात करें तो वह दाए हाथ के बल्लेबाज रहे। उन्होंने प्रथम श्रेणी करियर में 29 शतक के अलावा 34 अर्धशतक भी जड़े। उन्होंने 2016-17 में गुजरात को अपना पहला रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाया।

साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जितवाया। प्रियांक ने 2008 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की। उन्होंने अपने 17 साल लंबे करियर में 127 प्रथम श्रेणी मैचों में 8856 रन बनाए, जिसमें उनके 29 शतक के अलावा 34 अर्धशतक आए। लिस्ट ए करियर के तहत 40.80 के औसत के साथ 3672 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक के अलावा 21 अर्धशतक निकले और 59 टी 20 मैच में इस खिलाड़ी ने 28.71 की औसत से 1522 रन बनाए हैं। स्टार खिलाड़ी ने 35 साल की उम्र में अपने करियर को विराम लगा दिया।

जुड़े रहें ➥