खेल न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस दौरे पर टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है और BCCI ने कप्तानी (Team India Captain) की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill )को सौंपी है जो युवा खिलाड़ी हैं। बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं और ऐसे में गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जलवा दिखाएगी। शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने पर दिग्गज खिलाड़ियों के रिएक्शन भी आ रहे हैं। पूर्व महान स्पिनर और दिग्गज अनिल कुंबले ने भी गिल को कप्तान बनाए जाने पर बड़ा बयान दिया है।
अनिल कुंबले ने अपने बयान में कहा, इसको लेकर सभी सक्षम है और आपने देखा होगा कि वे किस तरह से क्रिकेट खेलते हैं। टीम इंडिया के लिए कप्तानी करना किसी फ्रेंचाइजी या राज्य की कप्तानी करने से थोड़ा अलग होता है। टीम इंडिया की कप्तानी के साथ आपको जिम्मेदारी और दबाव भी मिलता है और मुझे लगता है कि गिल इन सबसे निपटने में सक्षम है। बता दें कि अनिल कुंबले ने ये बातें ऑस्ट्रेलियाई समर ऑफ क्रिकेट 2025-25 कार्यक्रम में स्टीव वॉ, मैथ्यू हेडन और रॉबिन उथप्पा के साथ बातचीत के दौरान कही।
रोहित और विराट कोहली के संन्यास पर कुंबले ने यह कहा कि परिवर्तन होना तय है। उनका कहना रहा है कि यह देखना बड़ा अलग होगा कि इंग्लैंड दौरे पर पहले टेस्ट के दौरान ही तीन बड़े नाम नहीं दिखेंगे। बता दें कि रोहित और विराट कोहली से पहले पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आर अश्विन ऩे भी संन्यास ले लिया था।शुभमन गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस का नेतृत्व करते हैं, अब टीम इंडिया की कप्तानी कैसी करेंगी, यह देखना दिलचस्प होगा।