इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी की पोस्ट ने मचाई हलचल, जानिए क्या कहा

Test

इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी की पोस्ट ने मचाई हलचल, जानिए क्या कहा

Amit Dev Sharma

Published on:

 न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे, वहीं कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिला है। वैसे टेस्ट सीरीज से शुरू होने से पहले भारतीय ए टीम ने इंग्लैंड लायंस से मैच खेला था।

इंडिया ए से खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों को सीनियर टीम में शामिल किया गया है, जबकि कुछ खिलाड़ी भारत वापस लौट आए हैं। वहीं उनमें से एक खिलाड़ी थे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, जो इंडिया ए का हिस्सा थे और टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद की कर रहे थे। वहीं अब भारत लौटते ही मुकेश कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसने फैंस के मन में काफी सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

मुकेश कुमार लंबे समय से टेस्ट टीम में वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि इस बार भी उनको इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया। वहीं अब इंग्लैंड लौटने के बाद मुकेश की इंस्टाग्राम स्टोरी सामने आई है, जिसमें उन्होंने लिखा, कर्मा अपना समय लेता है और आपको सतर्क रहना होगा।कर्मा की माफी नहीं मिलती वे अपना बदला लेते हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स मुकेश कुमार की इस पोस्ट को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से जोड़कर देख रहे हैं। मुकेश कुमार भी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है। इंग्लैंड दौरे पर भी उन्हें नजर अंदाज किया गया है। इंडिया ए के लिए खेलने वाले हर्षित राणा को इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है।

जुड़े रहें ➥