ENG दौरे से पहले छा गए टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी, पूरी दुनिया में बजा दिया डंका

Team India Test

ENG दौरे से पहले छा गए टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी, पूरी दुनिया में बजा दिया डंका

Amit Dev Sharma

Published on:

News Desk: आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों का पूरा ध्यान केंद्रित इंग्लैंड दौरे पर रहने वाला है। टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से खेलने वाली है। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के कंधों पर रहने वाली है, लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के संन्यास के बाद अब युवा खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा। इंग्लैंड दौरे पर से पहले भारत के चार खिलाड़ी टेस्ट रैंकिंग में छा गए हैं।

इंग्लैंड दौरे से पहले युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल जहां टेस्ट रैंकिंग में नंबर चार पर मौजूद हैं। वहीं गेंदबाजी में टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह नंबर 1 पर बने हुए हैं। टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में रविंद्र जडेजा जलवा कायम है। इसके अलावा अक्षर पटेल रैंकिंग में 12वें स्थान पर हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह 908 प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर हैं, वहीं रविंद्र जडेजा 400 प्वाइंट के साथ शीर्ष पर हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल 847 अंक के साथ चौथे नंबर पर हैं।

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड दौरा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। इस दौरे पर भारतीय टीम में अनुभवी खिलाड़ी के रूप में रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ही होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पहले भी दमदार प्रदर्शन करते रहे हैं और अब एक बार फिर छा सकते हैं।

दूसरी ओर बुमराह अपनी गेंदबाजी से भारत को मजबूती देंगे। इसके अलावा यशस्वी पर भी नजरें रहेंगी, जिन्हें भारत के नए सुपरस्टार के रूप में देखा जा रहा है।बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ही टीम इंडिया अपने अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत करने वाली है। इससे पहले भारत ने आखिरी पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैच खेले थे।

जुड़े रहें ➥