खेल न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खराब शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस संघर्ष करते हुए प्लेऑफ में पहुंच गई है। लेकिन आखिरी लीग मैच में मुंबई को पंजाब किंग्स के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद मुंबई इंडियंस अंक तालिका में चौथे स्थान पर ही रहने वाली है। यही नहीं हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को फाइनल में पहुंचने के लिए एलिमिनेटर मैच भी खेलना होगा।
ले्किन इसी बीच मुंबई इंडियंस से जुड़ा हुआ एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामना आया है, जिसके बाद हार्दिक पांड्या की टीम का फाइनल खेलने का सपना टूट सकता है। गौर करें तो मुंबई इंडियंस ने जब-जब एलिमिनेटर मैच खेला है ।तब-तब टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई है। आज तक मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर मैच नहीं जीत पाई है। ऐसे में अब एक बार फिर मुंबई की टीम एलिमिनेटर में फंस सकती है। आईपीएल के इतिहास में अभी तक मुंबई इंडियंस ने पांच बार ट्रॉफी अपने नाम की है। मुंबई की टीम 6 बार टॉप 2 में रही है। वहीं मुंबई इंडियंस ने चार बार एलिमिनेटर मैच खेला है, लेकिन एक मुकाबले में भी जीत नहीं मिली है।
बता दें कि मुंबई इंडियंस के पास अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने का मौका था, लेकिन मौजूदा सीजन के 69 वें मैच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम को हार मिली । उस मैच में मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाए और इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 18.3 ओवर में 3 विकेट कोकर लक्ष्य हासिल किया।