BSNL यूजर्स के लिए बड़ी खुशख़बरी, कंपनी ने इस शहर से लॉन्च की अपनी 5G सर्व‍िस

BSNL (1)

BSNL यूजर्स के लिए बड़ी खुशख़बरी, कंपनी ने इस शहर से लॉन्च की अपनी 5G सर्व‍िस

Amit Dev Sharma

Published on:

न्यूज़ डेस्क।। BSNL ने अपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है, साथ ही अब जियो-एयरेटल जैसी कंपनियों को कड़ी चुनौती मिलेगी। सरकारी कंपनी द्वारा 5 जी सर्विस शुरू किए जाने की चर्चा काफी समय से चल रही थी। BSNL ने Quantum 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की क्वांटम 5G सर्विस के लॉन्च होने के साथ करोड़ों लोगों का इंतजार भी खत्म हो गया है।

कंपनी 5G सर्विस को पहले कुछ चुनिंदा शहरों में शुरू कर सकती है, लेकिन फिलहाल हैदराबाद में इसे लॉन्च किया गया है। बता दें कि BSNL क्वांटम 5G का ये सॉफ्ट लॉन्च किया है। लेकिन 5G का अभी तक कर्मशियल लॉन्च नहीं किया गया है। BSNL ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लॉन्च की जानकारी दी है। कंपनी की ओर से शेयर किए गए पोस्ट में बताया गया कि कंपनी के सीएमडी ए रॉबर्ट जे रवि ने Quantum 5G FWA सर्विस को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सॉफ्ट लॉन्च किया है।

 

कंपनी की 5G सर्विस के जरिए लोगों को सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड का फायदा मिलेगा। पिछले साल बीएसएनएल ने 1लाख 4G और 5G टावर लगाने का फैसला किया था, जिसमें से 70 हजार से ज्यादा टावर को एक्टिवेट कर दिया गया है, लेकिन लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए 1 लाख टावर  को और लगाया जाएगा।

फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि बीएसएनएल आखिर कब तक लोगों के लिए 5G सर्विस को शुरू करने का प्लान कर रही है। गौरतलब हो कि दो साल पहले मई 2023 में बीएसएनएल ने टेलीकॉम इक्विपमेंट के लिए एरिक्सन को कॉट्रैक्ट दिया था, एरिक्सन के अलावा तेजस नेटवर्क और टाटा कंसल्टेंस सर्विसेज को मोबाइल टावर लगाने का काम किया सौंपा गया गया था। कंपनी ने अगले करीब 10 सालों तक 4 जी मोबाइल टॉवर के मेंटनेंस के लिए 13,000 करोड़ के निवेश की योजना बनाई है।

जुड़े रहें ➥