न्यूज़ डेस्क। भारत की दो बड़ी टेलिकॉम कंपनी जियो (Jio )और एयरटेल (Airtel) के बीच तगड़ी प्रतिस्पर्धा चलती रहती है। इस वजह से ही दोनों ही कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तगड़े प्लान लाती रहती हैं। हम यहां दोनों कंपनियों के 449 के पोस्टपैड प्लान की बात कर रहे हैं। जानेंगे कि जियो और एयरटेल दोनों ही ये प्लान ग्राहकों को ऑफर करती हैं, लेकिन कौन सी कंपनी इसमें ज्यादा फायदा दे रही है।
एयरटेल का 449 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के 449 रुपए के पोस्टपेड प्लान की बात करें तो यह अच्छा है। इस प्लान के तहत 50GB इंटरनेट डाटा मिलता है। यह प्लान फ्री एमएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनफिट के साथ ही आता है। इसमें आपको 100GB गूगल वन क्लाउड स्टोरेज फ्री मिलेगा। यही नहीं एयरटेल का यह प्लान कॉल और एसएमएस के लिए रियल टाइम स्पैम अलर्ट ऑफर करता है। इस प्लान के तहत ही आपको तीन महीने के लिए जियो हॉटस्टार मोबाइल का प्री एक्सेस मिलेगा। साथ ही एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसमें सब्सक्राइबर्स को फ्री हेलो ट्यून्स और अपोलो 24/7 सर्किल भी मिलेगा।
जियो का 449 रुपये वाला प्लान
जियो के 449 वाले प्लान की बात करें तो आपको इसमें इंटरनेट इस्तेमाल के लिए 75GB डेटा मिलेगा। प्लान में तीन अतरिक्त फैमिली सिम के ऑप्शन मिलते हैं। जियो एडिशनल सिम पर हर महीने 5GB अतिरिक्त डेटा दे रही है। जियो का यह पोस्टपेड प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ आता है। प्लान में आपको जियो हॉटस्टार का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। इसमें जियो टीवी मिलता है। साथ ही 50GB की जियो एआई क्लाउड स्टोरेज भी जाती है। जियो का यह प्लान एयरटेल से काफी बेहतर नजर आता है।