Weather Update Today: पिछले कुछ दिनों से मानसून ने देश के ज्यादातर हिस्सों को कवर किया है। बारिश से जहां कई इलाकों में गर्मी से भी राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को अगले 24 घंटों में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
दिल्ली का मौसम
देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनत्तम 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आईएमडी (IMD) ने आज दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका जाहिर करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
बिहार में बारिश का अलर्ट
बिहार के मौसम की बात करें तो कुछ जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। गरज-चमक और वज्रपात की संभावना है। मधुबनी, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, अररिया, सहरसा, सुपौल और किशनगंज जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। साथ ही गया, औरंगाबाद, पूर्णिया और किशनगंज में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
यूपी के इन इलाकों में अलर्ट
शुक्रवार को यूपी के कुछ इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, महोबा और झांसी सहित 40 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश हो सकती है और साथ ही आकाशीय बिजली का खतरा है। यूपी में अब तक आकाशीय बिजली करने से काफी लोगों की जान जा चुकी है।
राजस्थान और मध्यप्रदेश का मौसम
राजस्थान की बात करें तो यहां कुछ जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, दौसा, अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश की बात करें तो बारिश का दौर जारी है। यहां झाबुआ-आलीराजपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। साथ ही राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, सिवनी, उमरिया, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट जैसे जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। वहींभोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत प्रदेश के बड़े जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
महाराष्ट्र और गुजरात में भी बारिश का अलर्ट
दक्षिणी-पश्चिमी मानसून का असर महाराष्ट्र और गुजरात में भी देखने को मिल रहा है, जहां बारिश का अलर्ट है। बता दें कि इन दोनों ही राज्यों ने पहले से ही बारिश ने मचाई तबाही।












